:
visitors

Total: 663700

Today: 134

Breaking News
YUVAGYAN HASTAKSHAR LATEST ISSUE 01-15 JULY 2024,     GO’S SLOTS GIVEN TO OTHER AIRLINES,     EX CABINET SECRETARY IS THE ICICI CHAIRMAN,     TURBULENCE SOMETIMES WITHOUT WARNING,     ARMY TO DEVELOP HYDROGEN FUEL CELL TECH FOR E- E-MOBILITY,     ONE MONTH EXTENSION FOR ARMY CHIEF,     YUVAGYAN HASTAKSHAR LATEST ISSUE 1-15 JUNE 2024,     A.J. Smith, winningest GM in Chargers history, dies,     पर्यायवाची,     Synonyms,     ANTONYM,     क्या ईश्वर का कोई आकार है?,     पीढ़ी दर पीढ़ी उपयोग में आने वाले कुछ घरेलू उपाय,     10वीं के बाद कौन सी स्ट्रीम चुनें?कौन सा विषय चुनें? 10वीं के बाद करियर का क्या विकल्प तलाशें?,     मई 2024 का मासिक राशिफल,     YUVAHASTAKSHAR LATEST ISSUE 1-15 MAY,     खो-खो खेल का इतिहास - संक्षिप्त परिचय,     उज्जैन यात्रा,     कैरम बोर्ड खेलने के नियम,     Review of film Yodha,     एशियाई खेल- दुनिया के दूसरे सबसे बड़े बहु-खेल प्रतिस्पर्धा का संक्षिप्त इतिहास,     आग के बिना धुआँ: ई-सिगरेट जानलेवा है,     मन क्या है?,     नवरात्रि की महिमा,     प्रणाम या नमस्ते - क्यूँ, कब और कैसे करे ?,     गर्मी का मौसम,     LATEST ISSUE 16-30 APRIL 2024,     Yuva Hastakshar EDITION 15/January/2024,     Yuvahastakshar latest issue 1-15 January 2024,     YUVAHASTAKSHAR EDITION 16-30 DECEMBER,    

राशिफल- 1-15 JUNE 2024

top-news

मेष

आपके द्वारा किया गया अपने इलाज़ में परिवर्तन, आपकी सेहत में काफी सकारात्मकता लेकर आएगा। इसके लिए अपने दिनचर्या में भी सही सुधार करें और ज़रूरत पड़ने पर, किसी अच्छे डॉक्टर से खानपान का अपना डाइट प्लान लें। चंद्र राशि से राहु के बारहवें भाव में होने की वजह से नौकरी पेशा जातकों को इस सप्ताह पैसों की सबसे अधिक आवश्यकता पड़ेगी, लेकिन पूर्व के दिनों में आपके द्वारा किये गए फिजुलखर्च के कारण उनके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। इससे आपको विपरीत परिस्थितियों से भी दो- चार होना पड़ सकता हैं। 

वृष

आप शारीरिक और मानसिक रूप से, बेहतर महसूस करेंगे। चंद्र राशि से बृहस्‍पति के पहले भाव में होने के कारण आप मानसिक तनाव को, खुद पर हावी ना होने दें। क्योंकि ऐसा करना किसी भी शारीरिक समस्या को जन्म दे सकता है। इस बात का ध्यान रखें कि, आप एक अनुशासित व्यक्ति हैं। इसलिए स्वास्थ्य के मामले में भी अनुशासन का पालन करें और स्वस्थ रहें। किसी बड़े समूह में आर्थिक तौर पर भागीदारी, आपके लिए दिलचस्प साबित होगी। हालाँकि इससे आपके ख़र्चे काफी हद तक बढ़ सकते हैं, परिणामस्वरूप आपको इस कारण बाद में, कुछ परेशानियों से भी दो-चार होना पड़ेगा। रिश्तेदारों के साथ अपने संबंधों को फिर तरोताज़ा करने में, इस सप्ताह आपको विशेष सफलता मिलेगी। 
 

मिथुन

आपकी चंद्र राशि से केतु के चौथे भाव में उपस्थित हैं इससे आपकी बहुत ज़्यादा तनाव और चिंता करने की आदत, आपकी सेहत को नुक़सान पहुँचा सकती है। ऐसे में खाली समय में ज्यादा सोचने की जगह, कुछ कार्य करें या घरवालों की मदद करें। इससे आपका दिमाग ज्यादा सोचने से बचेगा। यदि आप विवाहित हैं तो, आपको इस पूरे ही सप्ताह अपनी संतान की शिक्षा पर अच्छा खासा धन खर्च करना पड़ सकता है। जिसके कारण आपको उम्मीद से ज्यादा आर्थिक तंगी होगी, इसलिए इस मामले को लेकर अकेले ही हल निकालें की जगह, अपने साथी से इस मुद्दों को लेकर बात करें। 
 

सिंह 

आपकी चंद्र राशि से बृहस्‍पति के दसवें भाव में उपस्थित होने की वजह से आप घर-परिवार में अपनी छवि को बेहतर करने के लिए, अपनी आय से अधिक ख़र्च करते दिखाई देंगे। इस कारण आप सदस्यों के बीच अपनी छवि तो बेहतर करने में सफल होंगे, परंतु यूँ बिना योजना धन ख़र्च करना भविष्य के लिए, आपके जीवन में आर्थिक तंगी उत्पन्न कर सकता है। घर-परिवार में बहुत सारे मेहमानों की आवभगत, आपका मूड और आपका अकेलापन ख़राब कर सकती है। क्योंकि इस दौरान आप कुछ समय घर पर अकेले बिताना चाहेंगे, परंतु मेहमान आपको ऐसा करने नहीं देंगे। यदि आप विदेश जाने के इच्छुक थे तो, इस सप्ताह आपका ये सपना पूर्ण हो सकेगा।
 

कन्या

चंद्र राशि से शनि के छठे भाव में होने पर आप अपनी जिस ऊर्जा को खो चुके थे, वो सकारात्मक ऊर्जा इस सप्ताह आपके पास भरपूर मात्रा में होगी। इसलिए अपनी ऊर्जा को सही दिशा में ही इस्तेमाल कर उससे अच्छा लाभ अर्जित करें, अन्यथा इस सप्ताह काम का अतिरिक्त बोझ आपकी खीज की वजह बनेगा। जिसके कारण आप खुद को मानसिक तनाव भी दे सकते हैं। आशंका है कि इस हफ्ते आप से आपका कोई दोस्त, परिजन या रिश्तेदार किसी बड़ी रकम उधारी पर मांग सकता है। आपकी चंद्र राशि से राहु सातवें भाव में उपस्थित हैं इसलिए यदि आपने ये धन उनको दिया तो, आपको न चाहते हुए भी आर्थिक तंगी से दो-चार होना पड़ेगा। इसलिए इस सप्ताह किसी को भी उधारी पर धन देने से बचें। इस सप्ताह परिवार के सदस्य, घर में कुछ बदलाव करने का फैसला ले सकते हैं। ऐसे में घर पर होने वाला ये बदलाव, आपको ज़रूरत से काफ़ी भावुक बना सकता है।
 

तुला

आपकी चंद्र राशि से राहु के छठे भाव में उपस्थित होने की वजह से आपकी सेहत में सुधार देखा जाएगा, जिसके कारण खेलों और आउटडोर गतिविधियों में आपका बढ़-चढ़कर भाग लेना, आपकी खोयी ऊर्जा को फिर से इकट्ठा करने और उसी ऊर्जा से आपको बेहतर जीवन जीने में मदद करेगा। इस राशि वालों का आर्थिक पक्ष आखिरकार कई उतार-चढ़ावों के बाद, सामान्य होता दिखाई देगा। आपकी चंद्र राशि से राहु के छठे भाव में होने की वजह से संभावना है कि, शुरुआती दिन भले ही आपको ठीकठाक फल न दें, लेकिन धीरे-धीरे आपके पास अलग-अलग संपर्कों से धन आता प्रतीत होगा। इसलिए भाग्य का उचित लाभ उठाते हुए, इस हफ्ते अपने धन की बचत करने की ओर ही अपने प्रयास करें।
 

वृश्चिक

चंद्र राशि से शनि के चौथे भाव में उपस्थित होने की वजह से इस सप्ताह आप खुद को अवसाद या तनाव से ग्रस्त महसूस करेंगे। जिसके कारण आपके मन में कई नकारात्मक विचार भी आ सकते है। ऐसे में मन की शांति को नष्ट होने से बचाते हुए, खुद को जितना संभव को व्यस्त रखने का प्रयास करें। बिना विचार किये आपको किसी को भी, अपना पैसा नहीं देना चाहिए। अन्यथा आपको आने वाले वक्त में बड़ी परेशानी हो सकती है। इसलिए अपने धन का सही इस्तेमाल करने के लिए, आप अपने घर के बड़ों और बुजुर्गों से सलाह लें सकते हैं।
 

धनु

चंद्र राशि से शनि के तीसरे भाव में मौजूद होने पर आपके अधिक वसायुक्त भोजन से परहेज़ करने तथा संतुलित दिनचर्या अपनाने का असर, आपके स्वास्थ्य पर सकारात्मक रूप से दिखेगा और इससे आपके मोटापे में भी कमी आएगी। जिन कारोबारियों ने मुनाफ़ा पाने के लिये पूर्व में कोई डील की थी, तो उन्हें इस सप्ताह कोई बड़ा शुभ संकेत मिल सकता है। क्योंकि संभव है कि आपकी यह डील सफल रहे, जिससे आपके पास जल्द ही पैसे या मुनाफ़ा आने के कई योग बनते दिखाई दें। आप परिवार के साथ, किसी धार्मिक यात्रा पर जाने की योजना बना सकते हैं। 

मकर

चंद्र राशि से राहु के तीसरे भाव में उपस्थित होने की वजह से स्वास्थ्य को अच्छा रखने में आपकी मदद करेगा। इसलिए इस दौरान आपको व्यायाम अवश्य करनी चाहिए, ताकि आप खुद को हर प्रकार से स्वस्थ रख सके। इस समय आपको ये भी समझने की ज़रूरत होगी कि, आप खुद को सेहतमंद रखकर न केवल खुद को तनाव मुक्त रख सकेंगे,बल्कि इससे पारिवारिक वातावरण में भी सक्रामकता आने की संभावना बढ़ सकेगी। आपको ये बात भली-भांति समझ लेनी चाहिए कि, दुख की घड़ी में आपका संचित धन ही आपके काम आएगा। इसलिए अपने धन का संचय करने का विचार न केवल आपको बनाना होगा, बल्कि उसकी शुरुआत करनी होगी। 

कुम्भ

ये समय आपके स्वास्थ्य के लिए काफी अच्छा रह सकता है।इस दौरान आप प्रत्येक कार्य को पूरी शक्ति के साथ करने का प्रयास करेंगे और एक अच्छे स्वास्थ्य का आनंद लेंगे। इसके अलावा यदि कोई बीमारी पहले से चली आ रही होगी तो, इस दौरान आपको उससे भी पूरी तरह से मुक्ति मिलने के योग बन सकते हैं। इस राशि के कुछ जातकों के घर में, किसी प्रकार का कोई मांगलिक कार्य संपन्न होने की भी संभावना है।

 मीन

अपने हर दिन की शुरुआत कसरत, योग या व्यायाम से करनी चाहिए। इस दौरान अपने साथ अगर आप अपने घरवालों को भी इसके लिए प्रोत्साहित करते हैं तो आप खुद को और उन्हें ,सेहतमंद रखने में सफल हो सकते हैं। क्योंकि सुबह का समय ही वो वक़्त होता है जब आप, अपने बारें में अच्छा महसूस करने की शुरुआत करते हुए, पूरा दिन खुद को सकारात्मक रख सकते हैं। इसलिए इसे अपनी दिनचर्या में शामिल करें और नियमित रूप से इसे करने की कोशिश करते रहें। इस दौरान आप अपनी कीमती वस्तुओं को पुनः खरीदते हुए या उसके रख-रखाव पर, आपका कुछ धन खर्च करते दिखाई देंगे। क्योंकि ये समय आपके लिए कई आर्थिक मुनाफ़े लेकर आएगा, इसी कारण आप कई ज़रूरी कार्यों पर उसे खर्च करने की योजना बना सकते हैं।

नोट: यह एक सर्वमान्य साधारण ग्रहों के स्थिति के अनुसार वक्तव्य है। सभी से इसका मिलान हो संभव नहीं है क्योंकि प्रत्येक व्यक्ति के जन्म का समय और उस समय की ग्रह स्थिति अलग अलग होती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *