:
visitors

Total: 686641

Today: 102

जम्‍मू - कश्‍मीर में चुनाव

top-news

जम्मू-कश्मीर में दस साल बाद विधानसभा चुनाव हुए।मतदाताओं ने पूरे उत्साह और उल्लास के साथ मतदान किया। मतदान लगभग पूरी तरह शांतिपूर्ण तरीक़े से संपन्न हुआ। मतदाताओं के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कुछ मतदान केंद्रों में रात सात बजे तक भी मतदान करने के लिए की कतार लगी रही। जो भी मतदाता समय सीमा समाप्त होने से पहले लाइन में लग गये उन्हें मतदान करने की प्रक्रिया में शामिल किया गया। लोकसभा चुनाव में हुए मतदान से तुलना की जाए तो विधानसभा के लिए अधिक मतदान हुआ है।विशेषता रही कि सभी मतदान केंद्रों पर मत डाले गये। लोगो का बढ़ चढ़ कर मतदान में हिस्सा लेना यह इंगित करता है की मतदाता बदलाव चाहता है ताकि रोजमर्रा की जिंदगी के फैसले को अपनी मर्जी से ले सके। उनकी जिंदगी आसान हो जाए, बच्चों को रोजगार मिले उनकी यही प्राथमिकता रही। उनकी पहचान और संस्कृति बरकरार रहे, नशाखोरी न हो इत्यादि अन्य महत्वपूर्ण मुद्दे रहे। पूरी मतदान प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच संपन्न हुआ है। मतदान के दौरान कहीं असुरक्षा की भावना नहीं थी। सभी चाहते थे कि उनकी अपनी सरकार बने। 10 वर्ष बाद मिले मौके को कोई गवानां नहीं चाहता था बल्कि इसका भरपूर फायदा उठाना चाहता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *